शनिवार, 27 जून 2015

एक कदम जागरूकता की और

आदिवासी लोगो को सविधान ने पुरे देश में १२% आरक्षण दिया हुआ है ! और इस आधार पर राजस्थान के 5 जिलों में बांसवाडा व डूंगरपुर सम्पूर्ण जिले, उदयपुर की सात पूर्ण तहसीलें, एवं तहसील गिर्वा के 123(अधिसूचना के पश्‍चात अनुसूचित क्षेत्र में सम्मिलित कुछ मूल ग्रामों से वर्ष 1991-2001 एवं वर्ष 2001-2011 के बीच टूटकर बने नवीन राजस्‍व ग्रामों सहित ) गांव व तहसील गोगुन्दा के 52 गाम तथा प्रतापगढ जिले की प्रतापगढ, अरनोद, धरियावद व पीपलखूंट तहसीलें तथा सिरोही जिले की आबूरोड पंचायत समिति सम्मिलित है। इस क्षेत्र में आवासित जनजातियों में भील, मीणा, गरासिया व डामोर प्रमुख है जिनको 45% आरक्षण मिला हुआ है ! लेकिन जो आरक्षण मिला हुआ है,वह भी आदिवासी लोगो को नहीं मिल पा रहा है ! क्योंकि इन्हे नहीं दिया जा रहा है ! आदिवासी लोग अपने अधिकारों को समझे और उनका उपयोग करे इसके लिए बहुत सी संस्थाए कार्यरत है ! किन्तु जो समझ आदिवासी को अपने लिए होनी चाहिए वो समझ उनमे ये संस्थाए नहीं ला पाई !
विकास के नाम पर बहुत से पैसे खर्च किये जा रहे है मगर परिणाम कुछ भी नहीं ! लेकिन अब आदिवासी समाज के कुछ लोग जागरूक हो चुके है ! और वह और लोगो को भी जागरूक करने के लिए अपनी और से होने वाले हर प्रयास को कर रहे है !
उदयपुर जिले के कोटड़ा तहसील में आदिवासी भाई बंधुओ की 5-7-15  को एक बहुत ही बड़ी आमसभा आयोजित होने जा रही है !
जिसमे खास तौर पर निम्न बिन्दुओ पर चर्चा होगी और लोगो को जानकारी दी जाएगी !
१.आरक्षण (टीएसपी क्षेत्र) !
२.शिक्षा !
३.रिटायर कर्मचारियों को नौकरी न देने के विषय में !
४.विभ्भिन सरकारी योजनाये !
५.सामाजिक कुप्रथाओ के विषय में !
इन सभी बिन्दुओ में से आरक्षण वर्तमान का बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है,इसलिए इस विषय पर लोगो को बहुत ही ज्यादा जागरूक करने की जरुरत है !
इस सभा को सफल बनाने के लिए 23-6-15 को एक साधारण बैठक कोटड़ा के विज्या आप्टे परिसर के महादेव मंदिर पर आयोजित हुई थी ! जिसमे  स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता हीरालाल डाभी,दैनिक नवज्योति रिपोर्टर सुरेन्द्र खराड़ी और जागरूक युवा विनोद,निर्मल कुमार,दलपत सिह,संपत कुमार,हरियाराम,शंकर लाल आदि उपस्थित थे !
इस पहली बैठक में ये तय किया गया की हमारे अपने आदिवासी समाज के विकास के लिए कौन से मुद्दो को लेकर जागरूकता की जरुरत है !
आरक्षण की मांग को लेकर कोटड़ा में आयोजित होने वाली आम सभा में मुख्य अथिति कोटड़ा प्रधान मुरारीलाल बुम्बारिया,झाड़ोल विधायक हीरालाल,विशेष अथिति आदिवासी संघ जिला अध्यक्ष धनराज आहरी प्रदेश अध्यक्ष भूपत सिह मीणा और साथ ही सामजिक कार्यकर्ता पूर्व पंचायत समिति सदस्य चम्पादेवी,नन्दलाल मीणा,सोहनलाल सांगया आदि उपस्थित रहेंगे !

हमे भी जगना होगा


हमे जागना होगा,हमे जागना होगा,
हर जगह आदिवासी जाग गए ,
बस हम ही सोये है,
हमे भी अब जागना होगा. हमे भी अब जागना होगा,
अपने अधिकार के लिए,
अपने सम्मान के लिए,
अपनी पहचान के लिए,
अपने समाज के लिए,
अपने भाई बंधुओ के लिए,
और खास तो स्वम् अपने लिए.
हमे जागना होगा हमे जागना होगा,
हर कोई अपनेअधिकार की बात करता है,
हर कोई अपने सम्मान की बात करता है ,
अब चुप नहीं बैठना होगा,अब हमे भी जागना होगा,
हमे जागना होगा,हमे जागना होगा
आज नहीं जगे तो कभी नहीं जागेंगे,
इसलिए आज ही जागना होगा !
आदिवासी विनोद कुमार